Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन ने हरियाली तीज के अवसर पर पेश किया रंगारंग कार्यक्रम

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन लखनऊ मण्डल द्वारा बंदरियाबाग स्थित ‘दिलकुशा‘ अधिकारी क्लब में सावन महीने में हरियाली तीज के शुभ अवसर पर “सांवरिया” थीम पर आधारित एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन लखनऊ की अध्यक्षा रूबी राय ने अध्यक्षा आरडीएसओ महिला कल्याण संगठन सविता राना, अध्यक्षा उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन लखनऊ कविता थपरियाल, अध्यक्षा ईरीटेम महिला कल्याण संगठन अनिता वर्मा का स्वागत किया तथा सभी ने दीप प्रज्जवलित किया।

पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन ने हरियाली तीज के अवसर पर पेश किया रंगारंग कार्यक्रम

कार्यक्रम के आरम्भ मे बच्चों द्वारा नृत्य पर गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात कजरी गीत ’सखी घुमड घुुमड जल बरसे…’एवं ’नन्ही नन्ही बुंदिया जिया लहराये, ‘बादल घिर आये,’ ‘अब के सावन ऐसे बरसे, बह जाए रंग, मेरी चुनर से’…. ये मोह मोह के धागे, तेरी उॅगुलियों से जो उलझे…, सावन के गीतों को खूबसूरती से पिरोकर सदस्याओं व बच्चों ने गीत गायें

गौवंशों को बचाने और सामाजिक कुरीतियों से जूझने वाले नामधारी सिक्खों की शहादत

पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन ने हरियाली तीज के अवसर पर पेश किया रंगारंग कार्यक्रम

कार्यक्रम में ‘कजरा मोहब्बत वाला…पिंगा ग पोरी, पिंगा ग पोरी…,ओ नचले नचले मेरे यार तू नचले, अब तो लुुटा है बाज़ार तू नच ले.., झुमका गिरा रे, ढोल बाजे ढोल बाजे…..तेरी मेरी गल्लां हो गई मशहूर, कर न कभी तू मुुझे नज़रो से दूर…जो है अलबेला मद नैनो वाला, जिसकी दीवानी ब्रिज की हर बाला, वो किसना है… मधुुर लयबद्ध मशहूर गीतो पर नृत्य प्रस्तुति दी तथा कार्यक्रम के अंत बच्चों ने ‘छम्मक छल्लो…’ गीत पर ग्रुप डांस भी प्रस्तुत किया।

पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन ने हरियाली तीज के अवसर पर पेश किया रंगारंग कार्यक्रम

अपने सम्बोधन में अध्यक्षा पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन लखनऊ रूबी राय ने कहा कि ऐसे आयोजन से हम सभी अपनी भारतीय संस्कृति से जुुड़ते है। इस अवसर पर अतिथियों व संगठन की सदस्यों ने सावन मास के प्रतीक हरे रंग से सराबोर सोलह श्रृंगार से परिपूर्ण महिलाओं ने बेस्ट मेहंदी, बेस्ट चूड़ी, रैम्पवॉक, बेस्ट हेयर जैसी अन्य मनोरंजक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर आकर्षक उपहार भी जीते। इस आयोजन में लखनऊ पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन लखनऊ की उपाध्यक्षा रीना यादव, सुनीता , कोषाध्यक्ष इशिता श्रीवास्तव व अन्य सदस्याएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन सचिव श्रुति गुप्ता ने किया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...