नई दिल्ली। दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में तीन आतंकवादियों के होन की सूचना मिली है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं हैं।
दिल्ली में जामा मस्जिद
जामा मस्जिद क्षेत्र में आतंकी छिपे होने की सूचना को लेकर दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के चलते अब पुलिस ने हाई अलर्ट भी जारी किया है। तीन आतंकियों के फोन कॉल को पुलिस ने इंटरसेप्ट किया है।
- जिससे पता चला है कि ये लोग जम्मू कश्मीर के पुलवामा से गाइडलाइन प्राप्त कर रहे हैं।
- हरकत में आते ही सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके में छानबीन शुरू कर दी है।
- क्षेत्र की होटलों, लॉज की तलाशी ली जा रही है।
- इंटरसेप्ट करने के बाद पता चला है कि तीनों आतंकी आपसे में पश्तो भाषा में संवाद कर रहे हैं।
- इसलिए ठीक पता नहीं चल पा रहा है कि वे क्या बोल रहे हैं।
- गौरतलब है कि हाल ही में पुलिस ने एयरपोर्ट से लश्कर ए तैयबा के आतंकी को पकड़ा था।
- यह आतंकी लाल किले पर हमले का मास्टरमाइंड था।
- पुलिस के स्पेशल पुलिस कमिश्नर एमएम ओबेराय के अनुसार दिल्ली में हाईअलर्ट जारी किया गया है।