बीजेपी द्वारा मथुरा के श्री कृष्ण जन्म भूमि के विवाद को चुनावी मौसम में गरमाने के बाद अब समाजवादी पार्टी के मंच पर भी भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर नजर आने लगी है.
समाजवादी पार्टी के मंच पर भगवान श्री कृष्ण का पोस्टर देखकर लगता है कि बीजेपी के मथुरा मुद्दे का उसको समाजवादी पार्टी फायदा नहीं उठाने देना चाहती है. लगता है अब दोनों ही भगवान श्री कृष्ण के नाम पर वोटों की राजनीति करते नजर आएंगे.
बीजेपी के मथुरा में श्री कृष्ण जन्म भूमि का मुद्दा उठाने के बाद एटा में अखिलेश यादव की विजय यात्रा में भगवान श्री कृष्ण की एंट्री हो जाने से मथुरा का मुद्दा अब पूरी तरह से सियासी हो चला है.
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक दिन पहले एटा में ही कहा था कि भगवान श्री कृष्ण यदुवंशी थे और अखिलेश यादव भी यदुवंशी हैं. यदि उन्हें लगता है कि बीजेपी मथुरा का मुद्दा वोटों के लिए उठा रही है तो अखिलेश मथुरा का काम अपने ऊपर क्यों नहीं ले लेते और ले जाते वोट.