Breaking News

देश में 77 लाख के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 1.17 लाख लोगों की मौत

कोरोना वायरस को लेकर कुछ राहत की बात है, देश में कोरोना के एक्टिव मामले लगातार कम हो रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक अब देश में कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 7 लाख के भी नीचे आ गयी है, पिछले 24 घंटों के दौरान एक्टिव मामलों में 20303 की कमी आई है और कुल एक्टिव मामलों का आंकड़ा घटकर 695509 हो गया है जो देश के कुल कोरोना मामलों का 8.96 प्रतिशत है.

हालांकि कोरोना के लगातार घट रहे एक्टिव मामलों के बावजूद सरकार कोरोना को हल्के में नहीं ले रही है और लगातार टेस्टिंग को बढ़ाया जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 14.42 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं और देश में कुल कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा 10.01 करोड़ को पार कर गया है.

देश में लगातार कोरोना के नए मामले घट रहे हैं और साथ में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी नए मामलों के मुकाबले काफी ऊपर है. पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 54366 मामले दर्ज किए गए हैं और देश के कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 77,61,312 तक पहुंच गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अबतक कुल 6948497 लोग कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान भी देशभर में 73979 लोग ठीक हुए हैं. देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़कर 89.51 प्रतिशत तक पहुंच गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 690 लोगों की जान गई है. अबतक देशभर में यह जानलेवा वायरस कुल 117306 लोगों की जान ले चुका है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

लोक निर्माण राज्य मंत्री ने सेतु निगम के अधिकारियों संग बैठक कर निर्माणाधीन कार्यों को निर्धारित समय में पूरा कराने का निर्देश दिया

Lucknow। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण राज्य मंत्री बृजेश सिंह (Minister of State for Public ...