Breaking News

लोकप्रियता में आज भी ‘रामायण’ का जलवा कायम

प्रभु राम जन्मस्थान अयोध्या जी में पावन सरयू नदी किनारे लक्ष्मण किला के अहाते में चल रही, इस अद्भुत रामायण लीला ने एक बार फिर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। 09 दिन चलने वाली इस रामलीला को अभी सिर्फ 05 दिनो में 10 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। एक से बढ़कर एक फिल्मी कलाकारों ने अपनी बेहतरीन अदायगी से रामायण के हर किरदार को पुनः अयोध्याजी में उतार दिया है।

राम- सुग्रीव मित्रता, बाली वध, माँ सीता की खोज व लंका दहन की अद्भुत लीला में हनुमान बने बिंदु दारा सिंह का अभिनय लाजवाब रहा। यहां रामलीला में स्पेशल तकनीक से समुद्र पार करते हनुमान और लंका दहन का सजीव चित्रण बखूबी निभाया गया।

अयोध्याजी की इस रामलीला का प्रसारण डी0डी0 नेशनल पर लाइव हो रहा है। दर्शकों की बेहद मांग पर इसका रिपीट टेलीकास्ट भी हो रहा है और आगे चल के दर्शकों की मांग पर उसका पुनः टेलीकास्ट भी सुनिश्चित हो सकता है।

Shahwat Tiwari

शाश्वत तिवारी

About Aditya Jaiswal

Check Also

सरयू नदी के तुलसीघाट पर आचार्य सत्येंद्र दास ने ली जल समाधि, रामलला का दर्शन कर निकली थी अंतिम यात्रा

अयोध्या:  रामलला के मुख्य अर्चक रहे आचार्य सत्येंद्र दास की अंतिम यात्रा बृहस्पतिवार को अयोध्या ...