बिधूना। कस्बा के भरथना रोड़ पर दो बाईकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी, जिससे उन पर सवार दो व्यक्ति घायल हो गये। आस-पास मौजूद लोगों ने घायलों को ई-रिक्शा से सीएचसी पहुंचाया। जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिन में करीब 12:30 बजे कस्बा के मोहल्ला गांधी नगर निवासी राज कुमार सर्राफा बाजार में अपने पुत्र को खाना देने जा रहे थे। वहीं हमीरपुर रूरू निवासी अनूप कुमार तहसील से अपना काम निपटाने के बाद घर वापस जा रहे थे। दिन में करीब 12:30 भरथना रोड़ पर श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज के गेट के सामने दोनों की बाईकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी। भिड़ंत के दोनों गंभीर रूप से घायल हो वहीं गिर गये।
भिड़ंत इतनी तेज थी कि बाईकों के व्हील तक टूट गये। आस-पास मौजूद दुकानदारों व राहगीरों ने दोनों को उठाने के बाद ई-रिक्शा के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा दोनों का उपचार किया जा रहा है। उधर घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी थी। चिकित्सक डाक्टर अभिचल पाण्डेय ने बताया कि दोनों घायल खतरे से बाहर हैं।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन