Breaking News

T20 के बाद आज से ODI Series का दौर शुरू

आज से शुरू हो रही तीन मैचों की ODI Series में टी20 सीरीज जीतने के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी लय कायम रखने के इरादे से उतरेगी। जिसे अगले साल होने वाले विश्व कप की प्रैक्टिस भी माना जा रहा है क्योंकि अगला विश्वकप ब्रिटेन में 2019 में होना है।

ODI Series : इंग्लैंड भी पुरे जोश के साथ हिसाब बराबर करने उतरेगी

एक तरफ जहाँ भारत टी20 सीरीज 2-1 से जीत कर आत्मविश्वास से भरी है तो वहीँ इंग्लैंड भी पिछली द्विपक्षीय सीरीज में आस्ट्रेलिया को 6-0 से हराकर एक मजबूत दावेदारी पेश करने को तैयार है।

राहुल ने आयरलैंड के खिलाफ 70 तो वहीँ पहले टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाये थे। जबकि शिखर और रोहित का पारी की शुरुआत करना लगभग तय ही है। इस बल्लेबाज़ी के क्रमानुसार कप्तान विराट कोहली नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करते दिखाई देने की उम्मीद है। इसके बाद सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी और हरफनमौला हार्दिक पंड्या मैच में अपना बेहतर देने की पूरी कोशिश करेंगे। साथ ही गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है जो अंतिम एकादश में जगह पा सकते हैं।

भारतीय समयानुसार भारत और इंग्लैंड की एकदिवसीय श्रृंखला का यह पहला मैच शाम 5 बजे से खेला जाएगा।

वरुण सिंह

About Samar Saleel

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...