Breaking News

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

औरैया। जनपद के बेला इलाके में आज सुबह एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से वृद्ध की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक ग्राम नौसारा निवासी बाबूराम (61) आज सुबह करीब 6 बजे औरैया-कन्नौज मार्ग पार कर अपने खेतो के लिए जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया, जिससे वृद्ध व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

इस दौरान चालक वाहन सहित मौके से भाग जाने में सफल रहा। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

बिजली कर्मचारियों के 72 घंटे के हड़ताल के कारण अयोध्या के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र दोनों प्रभावित

उत्तर प्रदेश में बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 20 मई से ...