गोरखपुर। जनपद के ग्रामीण क्षेत्र जंगल रामगढ़ ऊर्फ रजही में जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन बुढ़िया माता मंदिर स्थल पहुंचकर सफाई कर्मियों के द्वारा सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री कृष्ण वर्मा एवं जिला समन्वयक बच्चा सिंह स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की उपस्थिति में पूरे मेले परिसर की साफ-सफाई कराया गया। जिस पर मौके पर ग्राम प्रधान रजही रणविजय सिंह उर्फ मुन्ना पंचायत सचिव अमित कुमार श्रीवास्तव ने अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया।
बताते चलें कि विगत दिनों मेले की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर श्री कृष्ण वर्मा सहायक विकास अधिकारी पंचायत चरगांवा के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों की टीम ने पूरी तन्मयता के साथ मेले परिसर की सफाई की तथा साथ ही जो उपर्युक्त 19 प्रयोज्य प्लास्टिक बिखरे पड़े थे। उन्हें भी एकत्रित कर कर जमीन में खुदाई कर निस्तारित किया गया तथा जगह-जगह लगाए गए कूड़ेदान को प्रेरित किए जाने हेतु पंपलेट बांटे गए।
सफाई अभियान के दौरान बच्चा सिंह जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री कृष्ण वर्मा ग्राम प्रधान रणविजय सिंह उर्फ मुन्ना पंचायत सचिव अमित कुमार श्रीवास्तव तथा लगभग 60 समस्त सफाई कर्मचारी उपस्थित थे। मिशन शक्ति अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन हेतु खुली बैठक के आयोजन का डीपीआरओ ने लिया जायजा।
मिशन शक्ति अंतर्गत
मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर एवं जिला समन्वयक बच्चा सिंह विकासखंड ब्रह्मपुर के ग्राम पंचायत विश्वनाथ पुर में ग्राम पंचायत की खुली बैठक के आयोजन के निमित्त महिलाओं तथा बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन हेतु विशेष अभियान संचालित किए जाने के संबंध में जायजा लिया गया।
जिसमें मनीषा त्रिघाटिया आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश तथा आवास एवं विकास परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा ग्राम सभा की खुली बैठक में शामिल होंगी, जिसमें महिला सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान में ग्राम पंचायत के लोगों से रूबरू होंगी। साथ ही माननीय विधायक चौरी चौरा श्रीमती संगीता यादव तथा आयुक्त गोरखपुर मंडल गोरखपुर एवं जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी शामिल होंगे।
जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर बैठकों के आयोजन की तैयारियों के निमित्त साफ-सफाई की व्यवस्था तथा बैनर पोस्टर एवं लोगों के जागरूकता किए जाने हेतु कल के बारे में जानकारी दी जाने हेतु पंचायत सचिव को निर्देशित किया मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत योगेंद्र सिंह एवं पंचायत सचिव तथा खंड प्रेरक एवं सफाई कर्मी मौजूद थे।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल