Breaking News

स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे की कई गाड़ियों में चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान

लखनऊ। भारतीय रेल में मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा-2022 के अर्न्तगत आज ’स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस’ मनाया गया। ‘‘स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस’’ के अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक, डा. मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में मण्डल में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया।

जिसमें मण्डल पर संचलन के दौरान गाड़ी संख्या 12556, 15065, 15018, 12511, 12555, 12533, 12588, 22538, 12572, 15008, तथा 12571 के वातानुकूलित, शयनयान एवं सामान्य श्रेणी के कोचों की सफाई, शौचालयों में डस्टबिन की उपलब्धता, बेड रोल की गुणवत्ता आदि की रेलवे अधिकारियों व सुपरावाइजरों द्वारा सघन जॉच की गई। जॉंच के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि यात्री डिब्बों में कॉकरोचों, चूहों व अन्य कीटों के पाए जाने की संभावना न हो।

इस दौरान चलती ट्रेनों एवं स्टेशनों पर रेलयात्रियों से फीडबैक फार्म पर ओबीएचएस स्टाफ द्वारा सफाई संबंधी प्रतिक्रिया व सुझाव प्राप्त कर उन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निराकरण किया गया। “स्वच्छता पखवाड़ा के अर्न्तगत 19 सितम्बर 2022 को ’’स्वच्छ आदत’’ दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

शादीशुदा प्रेमिका के साथ बिस्तर में था प्रेमी, सास ने देख लिया तो मार डाला; गिरफ्तार

एटा:  उत्तर प्रदेश के एटा में महिला ने प्रेमी संग मिलकर सास की गला दबाकर ...