Breaking News

Gyanvapi Dispute पर बोले सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क-“ज्ञानवापी मस्जिद में कोई ‘शिवलिंग’ नहीं”

समाजवादी पार्टी  के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क  ने रविवार को दावा किया कि वाराणसी  की ज्ञानवापी मस्जिद में कोई ‘शिवलिंग’ नहीं है. शफीकुर्रहमान ने आरोप लगाया कि यह स्थिति 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पैदा कर रही है.

बर्क रविवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने के लिए लखनऊ आए हुए थे। जहां उन्होंने पीटीआई से बात की। अयोध्या में मंदिर निर्माण पर बर्क ने कहा कि ये सब ताकत के बलबूते किया जा रहा है। मैं अब भी यही कहूंगा कि वहां पर मस्जिद ही थी।

उन्होंने कहा कि भाजपा राज में मुसलमानों और मस्जिदों को निशाना बनाया जा रहा है। प्रदेश में कानून का राज नहीं बुलडोजर राज है जबकि देश को कानून और संविधान से चलाया जाना चाहिए।शफीकुर्रहमान बर्क ने यह भी कहा कि अयोध्या में भले ही राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन वहां एक मस्जिद है.

About News Room lko

Check Also

अखिलेश यादव से मिली अयोध्या की गैंगरेप पीड़िता, बोली- एफआईआर वापस लेने का बनाया जा रहा दबाव

लखनऊ। अयोध्या की गैंगरेप पीड़िता ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और उन्हें ...