नेहा धूपिया और अंगल बेदी एक बार फिर पैरेंट्स बनने वाले हैं। नेहा ने सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप के साथ फोटो शेयर की है जिसमें उनके पति अगंद बेदी और बेटी महर नजर आ रहे हैं। इस फोटो से ही उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। इस पोस्ट के साथ नेहा ने लिखा, ”हमें दो दिन एक कैप्शन सोचने में लगे… सबसे बेहतर हम सोच सकते थे… थैंक्यू गॉड।”
पहली प्रेग्नेंसी की तरह ही इस बार भी नेहा धूपिया ने अपनी प्रेग्नेंसी को सीक्रेट रखते हुए सीधे फैंस को बेबी बंप तस्वीरों के साथ ही गुड न्यूज़ दी है. बेटी मेहर को गोद लिए नेहा और अंगद ने फोटोशूट कराया है और दूसरे बच्चे का ऐलान किया है.
नेहा धूपिया ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमे कैप्शन सोचने के लिए 2 दिन लगे… और सबसे शानदार जो हम सो पाए वो है… शुक्रिया भगवान.’अंगद बेदी ने इसी फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘शुक्र… शुक्रिया पत्नी एक बार फिर से.’ नेहा और अंगद अपने दूसरे बच्चे के लिए बेहद एक्साइटेड है,