अफगानिस्तान Afghanistan में 6 भारतीयों व 1 अफगानी नागरिक को कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने अपहरण कर लिया। यह घटना ‘बाग-ए-शमिल’ इलाके में घटी जहाँ ये कंपनी के ही एक केंद्र का निरीक्षण करने निकले थे।
Afghanistan : घटना के पीछे आतंकी संगठन ‘तालिबान’ पर शक
अफगानिस्तान Afghanistan के ‘बाग-ए-शमिल’ इलाके में हुई इस घटना पर स्थानीय प्रशासन ने आतंकी संगठन तालिबान पर शक जाहिर किया है। दरअसल ये सभी लोग बघलान स्थित एक भारतीय कंपनी केईसी में काम करते हैं और ये कंपनी के ही एक केंद्र का निरीक्षण करने निकले थे।
- कंपनी ने इस घटना पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
- भारत में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस बारे में वह अफगान सरकार से संपर्क बना रहा हैं।
ये भी पढ़ें – cement warehouse में मजदूरों की मौत पर दरोगा की अमानवीय सेल्फी