Breaking News

दूल्हे को गिफ्ट में दिया प्याज

हरदोई। महंगाई से जुड़े तमाम किस्से हर रोज लोगों को सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं। महंगा प्याज भी अब उपहार बन गया है। हरदोई में एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसमें शादी समारोह में दूल्हे को प्याज का गिफ्ट पैक दिया।

सोमवार की रात ऐसा ही एक नजारा शाहाबाद कस्बे के एक मैरिज-लान में भी देखने को मिला। शादी के बाद चल रहे एक पार्टी समारोह के बीच दूल्हे राजा के कुछ मित्र गिफ्ट पैक लेकर पहुंचे। लोगों की आव-भगत में लगे दूल्हेराजा को तलाश कर सभी मित्रों ने एक साथ मिलकर उन्हें गिफ्ट पैक देकर शादी की मुबारकबाद दी। फिर तत्काल खोले जाने के आग्रह पर जब दूल्हे राजा ने उसे खोला तो उसमें मिठाई या अन्य गिफ्ट की जगह प्याज पाकर पूरा माहौल हंसी ठहाके से गुलजार हो गया। दूल्हे ने इसे खुशी से रखा और यादगार तोहफा बताया। शादी में प्याज का यह गिफ्ट पैक सोशल मीडिया में भी धीरे धीरे चर्चा का विषय बनता जा रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

नगर आयुक्त ने किया एलएसए कंट्रोल रूम का निरीक्षण, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन और यूजर चार्ज कलेक्शन पर दिया जोर

लखनऊ। नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav Kumar) ने गुरुवार को लखनऊ स्वच्छता अभियान ...