केवल दो राजनीतिक दलों शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और माकपा ने निर्वाचन आयोग की ओर से तीन जून को आयोजित ईवीएम हैकिंग चुनौती में भाग लेने में दिलचस्पी जतायी है जबकि ईवीएम में छेड़छाड़ की आशंका पुरजोर तरीके से उठाने वाली आम आदमी पार्टी और बसपा ने इससे दूरी बनाई है। चुनाव आयोग ने ऐलान किया कि आठ दलों में से केवल राकांपा और माकपा ने इस चुनौती को स्वीकार किया है। 26 मई चुनौती के लिए पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि थी।
Tags CPI (M) EVM hacking Nationalist Congress Party (NCP) Sharad Pawar
Check Also
कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी
इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...