Breaking News

छोटी बढ़त के साथ खुला शेयर बाज़ार, निफ्टी 11,000 के पार

शेयर मार्केट की आरंभ आज छोटी बढ़त के साथ हुई. सेंसेक्स 45 अंक की बढ़त के साथ पर खुला. लेकिन, कुछ ही देर में175 प्वाइंट चढ़कर 39,265.03 तक पहुंच गया. निफ्टी की ओपनिंग 9 प्वाइंट नीचे 11,590.70 पर हुई. यह भी बढ़त में आ गया और50 अंक चढ़कर 11,650.55 तक पहुंचा.

सेंसेक्स के 30 में से 18  निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई. मारुति के शेयर में 3% उछाल आया. रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.5% तेजी देखी गई. टाटा मोटर्स करीब 2% चढ़ा. इन्फोसिस का शेयर 1.5%  एचडीएफसी 1% ऊपर आ गया.

दूसरी ओर लार्सन एंड टूब्रो का शेयर 1.8% लुढ़क गया. यस बैंक में 1.5% नुकसान देखा गया. एशियन पेंट्स  बजाज फाइनेंस 1-1 प्रतिशत नीचे आ गए. बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, क्षमता ग्रिड,  कोटक बैंक में 0.5% से 1% तक गिरावट दर्ज की गई.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...