लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति द्वारा महाविद्यालय के नव छात्राओं की प्रतिभा को परखने के लिए टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एकल गायन, एकल नृत्य, और लघु फिल्म, फैशन शो, मोनो एक्टिंग बेस्ट आउट आफ वेस्ट, एंकरिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो मंजुला उपाध्याय ने दीप प्रज्ज्वलित कर माँ सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और छात्राओं के कला की प्रसंशा कर उत्साहवर्धन किया।
गायन प्रतियोगिता में कुल 15 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। छात्राओं ने भजन, लोक गीत , और फिल्मी गीत सुनाए। गायन प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो सीमा सरकार और अवनिका रहीं। प्रथम पुरस्कार दिव्यांशी मिश्रा, द्वितीय स्थान जान्हवी पांडे एवं तृतीय स्थान पर अनुष्का और प्राची मिश्रा रहीं।
नृत्य प्रतियोगिता में निर्णायक कोरियोग्राफर हर्षित चौहान एवं डॉ सीमा पांडे रहीं। प्रथम स्थान जान्हवी बीकाम पंचम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान वर्तिका आर वर्मा बीए प्रथम सेमेस्टर और तृतीय स्थान पर यशस्वी वर्मा बीकाम प्रथम वर्ष रहीं।
👉समाज कार्य दिनों-दिन एक विषय के रूप में भारत में अपनी पहचान बना रहा है: प्रो भारतीय
फैशन शो की थीम भारतीय संस्कृति और वेशभूषा पर आधारित रही । जिसमें कुल 18 प्रतिभागी रहे जो विभिन्न राज्यों की संस्कृति की वेशभूषा में स्टेज पर कैटवॉक करते हुए आए। विशेषकर महाराष्ट्रीयन, बंगाली, कश्मीरी, पंजाबी, लखनऊ की बेगम, उत्तराखंड की छटा निराली रही।
निर्णायक मंडल डॉ. क्षितिज शुक्ला और डॉ सरिता कनौजिया ने प्रथम स्थान तनुश्री-मराठी द्वितीय स्थान वैश्नवी सिंह-बंगाली, तृतीय स्थान सेजल-पंजाबी को घोषित किया।
बेस्ट आउट आफ वेस्ट की निर्णायक प्रो अमिता रानी सिंह और प्रो सृष्टि श्रीवास्तव रहीं। प्रथम स्थान मोनी कुमारी, बीकाम तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान आयुषी शर्मा, बीएससी तृतीय वर्ष, तृतीय स्थान निशा कुरैशी बीएड को प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक समिति के सदस्य प्रो सृष्टि श्रीवास्तव, प्रो सीमा सरकार, अवनिका, डॉ सरिता कनौजिया, डॉ सीमा पांडे, डॉ छितिज शुक्ला, डॉ अपूर्वा अवस्थी, ऋषभ मिश्रा एवं आकाश मिश्रऔर अन्य विभागों के तय अनेक प्रवक्ताओं की उपस्थिति ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन अल्पना सिंह (बीए प्रथम), संस्कृति मिश्र (बीएड द्वितीय), एवं सौम्या (बीए) और मानसी (बीएड तृतीय) द्वारा बखूबी किया गया।