लालगंज/रायबरेली। आल्हा सम्राट स्व. लल्लू बाजपेयी की स्मृति मे सरेनी के गांव चहोतर मे आयोजित कार्यक्रम मे लालगंज क्षेत्र के चांदा गॉव निवासी चित्रकार गब्बर को सम्मानित किया गया आपको बता दें कि चित्रकार गब्बर जिन्होने चावल के 14440 दानों से तिरंगा बनाकर चर्चा मे आए थे जिनकी यह कलाकृति लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड व उत्तर प्रदेश बुक ऑफ रिकार्ड मे दर्ज हुई थी।
इसके बाद कई कलाकृति बनाई जो काफी प्रसिध्द हुई जिनके लिए रायबरेली के सदभाव संगम के द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे “जनपद गौरव सम्मान” भी दिया गया।
इस मौके पर भाजपा के निखिल पाण्डेय गोलू, कार्यक्रम आयोजक मऩीष मिश्रा, आशीष मिश्रा, कवि शिवतोष संघर्षी, मयंक मिश्रा, वाईपी सिंह, सुनील सरगम, अंकित आदि सहित बडी संख्या मे लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा