Breaking News

अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव : देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने चौथे दिन दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) द्वारा सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2022 के चौथे दिन आज देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने एक से बढ़कर एक शानदार समाजोपयोगी माडल्स बनाकर अपनी रचनात्मकता, कला-कौशल व बौद्धिक प्रतिभा का प्रर्दशन किया, साथ ही विश्व मानवता के सतत् विकास हेतु पर्यावरण सरंक्षण की जोरदार वकालत की।

एकेटीयू में गौ ऐप और गौमूत्र से हाइड्रोजन बनाने का डेमो 9 को

मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन ‘सस्टेनबिलिटी एण्ड इन्वार्यनमेन्ट फ्रेन्डली प्रैक्टिसेज’ थीम पर सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रतिभागी छात्र टीमों ने हरी-भरी धरती व स्वच्छ पर्यावरण से होने वाली सकारात्मक परिवर्तनों को दर्शाकर कर रचनात्मक व कलात्मक प्रतिभा की अमिट छाप छोड़ी तो वहीं दूसरी ओर पर्यावरणीय प्रदूषण व जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न परिणामों को भी दर्शाकर विश्व समाज को चेताया।

रूस्तमजी इण्टरनेशनल स्कूल, जलगाँव, महाराष्ट्र के छात्रों ने ‘इकोहील मॉडल’ एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल, भोपाल के छात्रों ने ‘इको-फ्रेण्डली सोसाइटी’ बनाकर सस्टेनबल व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। इसी प्रकार, जेसीज पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर की छात्र टीम ने ‘डस्ट सेटलर’, ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल, गुरूग्राम की छात्र टीम ‘टेराकोटा एअर-कंडीशनर’, सर पदमपत सिंघानिया स्कूल, कोटा, राजस्थान की छात्र टीम ने ‘गो ग्रीन, गो क्लीन’, सीएमएस राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की छात्र टीम ने ‘इको पार्क’, आर्यन इण्टरनेशनल स्कूल, वाराणसी की छात्र टीम ने ‘मेट्रो स्टेशन स्टोर्स’ समेत अनेकों प्रतिभागी छात्र टीमों ने एक से बढ़कर माडल्स बनाकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया।

टेलीस्कोप से चंदा मामा को देखकर मंत्रमुग्ध हुए छात्र 

महोत्सव के अन्तिम दिन कल कोरियोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी एवं इसके उपरान्त अपरान्हः 3.30 बजे से पुरस्कार वितरण व समापन समारोह के साथ अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव सम्पन्न हो जायेगा। विदित हो कि पाँच-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन 3 से 7 दिसम्बर तक सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें नेपाल व देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारी लगभग 60 छात्र टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

About Samar Saleel

Check Also

बादशाहनगर स्थित मण्डल रेलवे चिकित्सालय में आयोजित किया गया “विश्व नशा निषेध दिवस“

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में आज ...