Breaking News

‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर हुआ आयोजन, वयोवृद्ध रेलकर्मियों ने फोटो प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत मण्डल के लखनऊ जं, गोरखपुर जं, बस्ती, गोण्डा जं, सीतापुर जं, बहराईच तथा सिद्वार्थ नगर स्टेशनों के परिसर में रेलवे यात्रियों तथा कर्मचारियों के अवलोकनार्थ ‘विभाजन की विभीषिका’ पर आधारित पॉच दिवसीय (10-14 अगस्त) फोटोे प्रदर्शनी लगायी गयी है।

‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर हुआ आयोजन, वयोवृद्ध रेलकर्मियों ने फोटो प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

फोटो प्रदर्शनी में संस्कृति मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए भारत के विभाजन संबंधी फोटोग्राफ तथा त्रासदी की विभीषिका को विवरण सहित प्रदर्शित किया गया है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन वयोवृद्व सेवानिवृृत्त रेल कर्मचारियों द्वारा किया गया।

इस प्रदर्शनी में लखनऊ जं स्टेशन के प्रतीक्षालय में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन बीपी यादव सेवानिवृृत्त /लोको निरीक्षक. उम्र 76 वर्ष एवं एएन महेन्द्र सेवानिवृृत्त /वरि0 लोको निरीक्षक, उम्र 85 वर्ष द्वारा किया गया। बस्ती स्टेशन के प्लेटफार्म सं – 01 पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन गनीराम सेवानिवृृत्त /फिटर, उम्र 70 वर्ष द्वारा किया गया।

बहराईच स्टेशन के प्लेटफार्म सं0- 01 पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन भूलानाथ बैनर्जी सेवानिवृृत्त /स्टेशन अधीक्षक,उम्र 65 वर्ष द्वारा किया गया। गोण्डा जं0 स्टेशन के यात्री प्रतीक्षालय में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन जगदीश प्रसाद गुप्ता सेवानिवृृत्त /लोको पायलेट, उम्र 86 वर्ष द्वारा किया गया। गोरखपुर जं स्टेशन के प्लेटफार्म सं0 02 पर एसी/वीआईपी प्रतीक्षालय के पास आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन समाल कान्त आचार्या सेवानिवृृत्त /वाणिज्य अधीक्षक ,उम्र 77 वर्ष द्वारा किया गया।

सिद्वार्थ नगर स्टेशन के यात्री प्रतीक्षालय में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन असगर खान /वरिष्ठ नागरिक, उम्र 87 वर्ष द्वारा किया गया। सीतापुर जं स्टेशन के प्लेटफार्म सं – 01 पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन जीत सिंह सेवानिवृृत्त /ट्रॉलीमैन,उम्र 79 वर्ष द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी स्टेशनों पर राष्ट्रगान गाया गया।

इस अवसर पर लखनऊ जं स्टेशन पर अरविन्द पाण्डेय/स्टेशन निदेशक, एएम चतुर्वेदी/ मण्डल वाण्ज्यि निरीक्षक एवं मनीष कुमार/हित निरीक्षक, बस्ती स्टेशन पर विशाल श्रीवास्तव/मण्डल वाण्ज्यि निरीक्षक एवं संजय द्विवेदी/हित निरीक्षक, बहराईच स्टेशन पर सूर्य प्रकाश गौड़/मण्डल वाण्ज्यि निरीक्षक एवं भानू प्रताप सिंह/हित निरीक्षक , गोण्डा जं स्टेशन पर मनीष कुमार/क्षेत्रीय प्रबंधक, सुनील कुमार मिश्रा़/मण्डल वाण्ज्यि निरीक्षक एवं शिशुओम दीक्षित/मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक, गोरखपुर जं स्टेशन पर आशुतोष गुप्ता /स्टेशन निदेशक, डीके श्रीवास्तव/मण्डल वाण्ज्यि निरीक्षक एवं संतोष गुप्ता/हित निरीक्षक, सिद्वार्थ नगर स्टेशन पर एसपी सिंह/मण्डल वाण्ज्यि निरीक्षक एवं मो जुनैद/हित निरीक्षक, सीतापुर जं0 स्टेशन पर सौरभ सिंह/मण्डल वाण्ज्यि निरीक्षक एवं राजकुमार/हित निरीक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

रिपोर्ट – दया शंकर चौधरी

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...