Breaking News

जिला अस्पताल में जहरीली गैस लीक से मची भगदड़, भर्ती मरीजों को आंखों में जलन और सांस लेने में हुई परेशानी

रायबरेली। जिला अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अस्पताल परिसर में जहरीली गैस का रिसाव हो गया, जिससे वार्डों में भर्ती मरीजों को सांस लेने में तकलीफ व आंखों में जलन होने लगी। गैस रिसाव की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए, आनन-फानन में मरीजों को दूसरे वार्डो में शिफ्ट किया गया।

जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल के हड्डी वार्ड के पास शुक्रवार दोपहर अचानक गैस रिसाव हो गया जिसके चलते हड्डी वार्ड, वृद्धजन वार्ड व अन्य वार्डों में भर्ती मरीजों व तीमारदारों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और लोगों को आंखों में जलन महसूस हुई तभी लोगों ने इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दी। गैस रिसाव की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन सकते में आ गया आनन-फानन में गैस रिसाव को बंद किया गया।

वही जिला अस्पताल में गैस रिसाव की खबर मिलते ही डीएम माला श्रीवास्तव,एसपी आलोक प्रियदर्शी सहित सीएमओ, सिटी मजिस्ट्रेट, एडीएम प्रशासन, सीओ सिटी सहित जिले का प्रशासनिक अमला अस्पताल पहुंच हालात का जायजा लिया। फिलहाल अभी यह नहीं मालूम हो सका है कि कौन सी गैस का रिसाव हुआ है और किस कारण हुआ है।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

हिन्दू-मुस्लिम एकता और प्रदेश में अमन शांति की दुआ के साथ संपन्न हुआ रोज़ा इफ्तार, विभिन्न धर्मगुरुओं ने एक साथ बैठकर खोला रोजा

लखनऊ। पाक रमज़ान माह (Holy Month of Ramzan) के खास अवसर पर सभी धर्म सम्प्रदाय ...