Breaking News

PM मोदी का कांग्रेस पर तीखा वार कहा, “जासूसी कांड के बहाने विपक्ष कोरोना पर चर्चा से भाग रहा हैं”

संसद के मानसूत्र सत्र का आज दूसरा दिन है, मंगलवार को संसद में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई।इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी शिरकत की।

सर्वदलीय बैठक शाम 6 बजे संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग में बुलाई गई है। इस बैठक में दोनों सदनों में सभी दलों के प्रमुखों को बुलाया गया है। जानकारी मिली है कि बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण देश में अबतक हुए कोरोना टीकाकरण और इस मुद्दे पर सरकार की नीति को लेकर एक विस्तृत प्रेजेंटेशन देंगे।

पीएम ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए ये भी कहा कि पहले महामारी के दौरान महामारी से कम, भूख से ज़्यादा लोग मरते थे लेकिन बीजेपी सरकार ने ऐसा नहीं होने दिया. पीएम ने ये भी कहा कि- कांग्रेस सब जगह खत्म हो रही है, लेकिन उनको अपनी नहीं बीजेपी की चिंता है.

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना मामले पर जिस तरह से कांग्रेस राजनीति कर रही है, वो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं। वो जानबूझ कर देश में निगेटिव माहौल पैदा करने में लगी है, जबकि सच्चाई ये है कि देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है, यही वजह है कि वो हर जगह से सिमटती जा रही है।

About News Room lko

Check Also

‘पित्रोदा का विवादित बयान जुबान फिसलना नहीं’; कांग्रेस पर विदेश मंत्री जयशंकर का तीखा पलटवार

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के विवादित बयान पर केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पलटवार ...