Breaking News

अपनी मासिक सैलरी में 30 प्रतिशत कटौती करेंगे राष्ट्रपति, नहीं खरीदेंगे लिमोजिन

कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे देश में जहां प्रभावितों के लिये राहत पैकेज की घोषणा की जा रही है, वहीं सरकार अपने खर्चों को कम करने की कवायद में जुटी हुई है. इसी क्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के खर्चे में कटौती के लिए आज कुछ बड़े कदम उठाने का निर्णय लिया है. राष्ट्रपति भवन से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति ने इस साल अपनी सैलरी में हर महीने 30 प्रतिशत कटौती करने का निर्णय लिया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहले भी अपनी एक महीने की सैलरी पीएम केयर्स फंड में दान कर चुके हैं. इसके अलावा 6 अन्य बड़े निर्णय भी लिए गए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस साल लिमोजिन खरीदने का निर्णय स्थगित कर दिया है. लिमोजिन का इस्तेमाल गणतंत्र दिवस या ऐसे अन्य औपचारिक समारोहों में होते हुए हम सबने देखा है, जिसमें राष्ट्रपति ख़ुद बैठकर आते हैं. उसकी जगह राष्ट्रपति भवन और सरकार के पास उपलब्ध साधनों का इस्तेमाल आदान प्रदान के तौर पर किया जाएगा.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने घरेलू दौरों और कार्यक्रमों में भी कटौती करने का फैसला किया है. इससे खर्चों में कटौती में तो मदद मिलेगी ही, साथ ही सोशल डिस्टेंशिंग के नियमों के पालन में भी मदद मिलेगी. इसकी जगह राष्ट्रपति तकनीक के माध्यम से बाहर होने वाले समारोहों और कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके साथ ही राष्ट्रपति भवन के अलग अलग कार्यालयों में भी पेपर वर्क में कटौती कर तकनीक का ज़्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा. कार्यालयों को इको फ्रेंडली बनाने के लिए ऊर्जा आउट ईंधन में बचत करने का निर्णय हुआ है.

राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में कोई नया काम हाथ में नहीं लिया जाएगा. जो काम पहले से चल रहा है उसे ही पूरा करने का निर्देश दिया गया है. राष्ट्रपति भवन के रख रखाव पर होने वाले सालाना खर्चे को भी न्यूनतम रखने की हिदायत दी गई है. केवल उन्हीं कामों को करने का आदेश है जो भवन के रखरखाव और सजावट के लिए अत्यंत जरूरी हो.

हालांकि राष्ट्रपति भवन ने स्पष्ट किया है कि इस निर्णयों का असर उन कर्मचारियों पर नहीं पड़ेगा जो कॉन्ट्रैक्ट पर काम करते हैं. यही नहीं ये भी स्पष्ट किया गया है कि गरीबों के लिए राष्ट्रपति भवन की ओर से चलाए जा रहे काम भी पहले की तरह जारी रहेंगे.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...