दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोग्य वन का लोकार्पण किया इसमें 380 प्रजाति के पेड़ है. पीएम मोदी ने केवडिया में आरोग्य वन में स्थित आरोग्य कुटीर का भी भ्रमण किया. इसमें सैकड़ों औषधीय पौधे और जड़ी-बूटियां हैं.
गुजरात पहुंचते ही सबसे पहले पीएम मोदी पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के गांधीनगर स्थित आवास पर गए थे और उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने महेश और नरेश कनोडिया के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की. जिनका हाल ही में निधन हुआ है. महेश कनोडिया गुजरात के एक संगीतकार और भाजपा के पूर्व सांसद थे, जबकि नरेश कनोडिया एक अभिनेता थे.
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकता मॉल का उद्घाटन किया. यहां देश के अलग-अलग हिस्सों और संस्कृति से जुड़े हैंडलूम के सामान मिल पाएंगे. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर दुनियाभर से लोग आते हैं, ऐसे में यहां एक ही जगह पर लोगों को देश के अलग-अलग हैंडलूम प्रोडक्ट मिल पाएंगे. इसके अलावा पीएम मोदी ने चिल्ड्रन न्यूट्रीशन पार्क का भी उद्घाटन किया.