लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंहल ने आज गोंडा कचहरी-करनैलगंज खंड (23.65 किमी) पर मुख्य विद्युत इंजीनियर (निर्माण) ओपी सिंह एवं लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) राजीव कुमार तथा वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) धनन्जय मिश्रा, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर (निर्माण) सत्येन्द्र यादव सहित मंडल के अन्य शाखाधिकारियों की उपस्थिति में 25 केवी एसी, सिंगल फेस, 50Hz ओएचई तीसरी लाइन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के आरम्भ में करनैलगंज स्टेशन पहुंचने पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंहल नेे स्टेशन अधीक्षक कक्ष, विद्युत यार्ड प्लान, आईपीएस एवं बैटरी रूम, ओएफसी आदि का निरीक्षण किया तथा स्टेशन पर उपस्थित रेल कर्मियों को संरक्षा हेतु रेलवे लाइन के विद्युतीकृत होने के पश्चात् रेल फै्रक्चर के दौरान होने वाली विषम परिस्थितियों में कार्य करने की तकनीकी जानकारी प्रदान की। उन्होंने करनैलगंज एसएसपी (Sub Sectioning & paralleling Post) का भी निरीक्षण किया।
👉🏼मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर किया यात्री सुविधाओं का निरीक्षण
इसके उपरांत पुश टॉवर वैगन से करनैलगंज-गोंडा कचहरी खण्ड के मध्य मेजर पुल संख्या-377, समपार सं0- 280ए का मानकों के अनुरूप विद्युतकर्षण लाइन फिटिंग्स, बैटरी रूम, न्यूट्रल सेक्शन, ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की मानक ऊँचाई का निरीक्षण किया।
तदुपरांत मैजापुर स्टेशन पहुंचने पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंहल नेे स्टेशन अधीक्षक कक्ष, विद्युत यार्ड प्लान, आईपीएस एवं बैटरी रूम, ओएफसी, एसएसपी आदि का निरीक्षण किया तथा रेल कर्मियों से संरक्षा संवाद करते हुए नवीन परिस्थितियों में कार्य करने की तकनीकी जानकारी प्रदान की।
👉🏼बरेका महाप्रबंधक ने पर्यावरण के प्रति समर्पित भाव से किया नए पहल का शुरुआत
अपने निरीक्षण के अन्त में गोण्डा कचहरी स्टेशन पहुचने पर उन्होंने रिले रूम, विद्युत यार्ड प्लान, आईपीएस एवं बैटरी रूम तथा ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की मानक ऊंचाई व संरक्षा के सभी पहलुओं का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (तृतीय), वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक (सा), सहायक मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी, सहायक विद्युत इंजीनियर (सा) एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
👉🏼बीघापुर स्टेशन पर नई तकनीक वाली इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग लगाई गई
यात्री जनता की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्वाेत्तर रेलवे के गोंडा-बुढ़वल खंड (61.72 किमी) तीसरी रेल लाइन निर्माण के प्रथम चरण में गोंडा कचहरी-करनैलगंज खंड (23.65 किमी) पर 4 जुलाई 2024 को रेल संरक्षा आयुक्त इस तीसरी रेल लाइन का निरीक्षण करेंगे तथा स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा।
सभी क्षेत्रीय जनता एवं विशेषकर रेलवे लाइन के समीपवर्ती इलाकों में रहने वाले निवासियों को सचेत किया जाता है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान वह रेलवे लाइन पर गाड़ियों के सञ्चालन के प्रति सतर्कता बरतें तथा अपने मवेशियों को रेलवे लाइन के आस पास खुले में न छोड़ें।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी