लखनऊ। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदेश व्यापी आन्दोलन कर रहा है। आन्दोलन के तीसरे दिन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर थाली पीटकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। इसी क्रम में आज लखनऊ में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने गोखले मार्ग से पदयात्रा कर मध्यांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड तक थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। अवध प्रांत अध्यक्षा ब्रज कुमारी ने कहा कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि कर दी है। पीड़ित जनता की आवाज प्रदेश सरकार को सुनाई नहीं दे रही है इसलिय प्रदेश के सभी जिलों में आप कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के सामने थाली पीटकर आम आदमी की आवाज सरकार तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। आम आदमी पार्टी हमेशा आम आदमी के हक़ के लिए लिए संघर्ष करती रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि योगी सरकार तत्काल बिजली की बढ़ी दरें वापस करे। कार्यक्रम में अंजू सिंह, संगीता सिंह, ब्रजेश तिवारी, पी एल सोनी, पंकज त्रिपाठी, बालगोविन्द वर्मा, कमल किशोर, फैज़ सिद्दकी, कृपा निधान, वंशराज दुबे, तुषार श्रीवास्तव, अभिषेक यादव, नन्हा यादव, रत्नाकर मेहरोत्रा सहित कई कार्यकर्त्ता शामिल रहे।
Tags Aam Aadmi Party Abhishek Yadav Anju Singh Balgovind Verma Braj Kumari Brajesh Tiwari District Headquarters Dynaraj Dubey electricity Faiz Sidi Gokhale road Grace Nidhan hundreds of workers Increased rates Kamal Kishore Madhyanchal Vital Distribution Corporation Limited Movement Pankaj Tripathi party workers PL Soni plate beat protest Ratnakar Mehrotra Sangeeta Singh Teeny Yadav Tushar Shrivastav
Check Also
चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान
रुद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ...