Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय में NSS शिविर के दूसरे दिन हुए Purposeful गतिविधियां

लखनऊ विश्वविद्यालय में NSS शिविर के दूसरे दिन हुए Purposeful गतिविधियां

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (National Service Scheme) शिविर के दूसरे दिन विभिन्न उद्देश्यपूर्ण (Purposeful) गतिविधियां संपन्न हुईं। यह शिविर तीन कार्यक्रम अधिकारियों वाणिज्य विभाग से डॉ करुणा शंकर कन्नौजिया (Dr Karuna Shankar Kannaujiya), समाजशास्त्र विभाग से डॉ प्रतिभा राज (Dr Pratibha Raj) और मानवशास्त्र विभाग से डॉ पूनम त्रिपाठी (Dr Poonam Tripathi) के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

दिन की शुरुआत गोमती नदी के पास स्थित ललित कला में स्वच्छता अभियान से हुई, जिसके तहत सभी एनएसएस वॉलेंटियर्स (NSS volunteers)ने सफाई अभियान चलाया और साथ में स्वयंसेवकों ने स्वच्छता और सामुदायिक सेवा के महत्व को बढ़ावा दिया। इसके बाद एक योग सत्र आयोजित किया गया, जिसमें शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लाभों पर जोर दिया गया।

लखनऊ विश्वविद्यालय में NSS शिविर के दूसरे दिन हुए Purposeful गतिविधियां

इसके अतिरिक्त, डिजिटल साक्षरता विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पोस्टर बनाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने अपने पोस्टरों को समझाते हुए डिजिटल साक्षरता के महत्व पर चर्चा की। इसके बाद सभी ने दोपहर का भोजन किया। दोपहर के भोजन के बाद, पूरे मनकामेश्वर वार्ड में एक जन-जागरूकता रैली निकाली गई, रैली को मनकामेश्वर वॉर्ड के पार्षद रंजीत सिंह (Councilor Ranjeet Singh) ने संबोधित किया और वॉलेंटियर्स का उत्साहवर्धन किया।

इसी के साथ रैली लखनऊ विश्विद्यालय के एनएसएस कार्यालय सेवा भवन पर समाप्त हुई। इस रैली का उद्देश्य स्वच्छता और डिजिटल साक्षरता के प्रति जागरूकता फैलाना था। एनएसएस शिविर लखनऊ विश्वविद्यालय की सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक सेवा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे छात्रों में समाज सेवा की भावना विकसित हो सके।

About Samar Saleel

Check Also

बदरीनाथ धाम में तेजी से पिघल रही बर्फ, एक अप्रैल से शुरू होंगी यात्रा की तैयारियां, टीम ने किया निरीक्षण

गोपेश्वर। यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बीकेटीसी (बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति) और नगर पंचायत ...