Breaking News

कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे पुतिन, इनके हाथों में रूस की कमान सौप कर कराएंगे ऑपरेशन

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को 2 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. तमाम देश रूस को अलग-अलग तरह से घेरने में जुटे हुए हैं,  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन परन्तु  जिद पर कायम हैं, उन्होंने युद्ध विराम नहीं किया है।

पुतिन अपनी अनुपस्थिति में रूस की कमान रूसी सुरक्षा परिषद के चीफ और खुफिया एजेंसी एफएसबी के पूर्व चीफ निकोलाई पेत्रुशेव को सौंप सकते हैं।

निकोलाई पेत्रुशेव पुतिन के सबसे करीबी माने जाते हैं. उन्होंने ही पुतिन को यह भरोसा दिलाया था कि यूक्रेन नव-नाज़ियों से भरा हुआ है, जो रूस के खिलाफ लगातार साजिश कर रहे हैं.  पुतिन ने यूक्रेन पर हमला किया था।

About News Room lko

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...