Breaking News

मैक्सवेल पर हुई पैसों की बारिश, किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ में खरीदा

इंडियन प्रीमयर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के लिए कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है. ऑक्शन में आठ फ्रेंचाइजी टीमें खिलाड़ियों पर बोली लगा रहे हैं. मेंटल हेल्थ की वजह से क्रिकेट से ब्रेक लेने के बाद लौटे ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर पैसों की बरसात हुई. 2 करोड़ बेस प्राइस के साथ मैक्सवेल नीलामी में उतरे. दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब में उनको लेकर जंग सी छिड़ी हुई थी. आखिर में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

मैक्सवेल पहले भी किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं और एक बार फिर वो इस फ्रेंचाइजी टीम का हिस्सा बन गए हैं. मैक्सवेल 2019 आईपीएल में नहीं खेले थे. 2018 में वो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. मैक्सवेल ने कुल 69 आईपीएल मैच खेले हैं और 161.13 के स्ट्राइक रेट से 1397 रन बनाए हैं और इतने ही मैचों में 8.72 इकॉनमी रेट के साथ 16 विकेट ले चुके हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी कोलकाता में शुरूहुई. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को 10.75 करोड़ में किंग्स इलेवन के हुए. इयोन मॉर्गन 5.25 करोड़ में केकेआर के हुए. 6 नए खिलाड़ियों को जोड़ा गया, अब 338 खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश करेंगे. विदेशी खिलाड़ियों के अलावा भारत के युवा अनकैप्ड खिलाड़ियों को हासिल करने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच जद्दोजहद होगी.

ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ में किंग्स इलेवन के
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. उनके लिए टीमों के बीच कड़ी जद्दोजहद हुई और उन्हें 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा. क्रिस वोक्स 1.50 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स के हुए.

About Aditya Jaiswal

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...