Breaking News

ताइक्वांडो में पदक जीतकर बढ़ाया राजधानी का मान

लखनऊ। आगरा में आयोजित प्रदेश स्तरीय माध्यमिक विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2022 में एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा तुलसी यादव ने सीनियर वर्ग बालिका अंडर 53 वेट कैटेगरी में लखनऊ के लिए स्वर्ण पदक जीता। ऐसा करके छात्रा तुलसी यादव ने ना सिर्फ विद्यालय का नाम बढ़ाया बल्कि जिले को भी गौरवान्वित किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या उषोशी घोष ने पदक जीतने वाली बालिका तुलसी यादव को आशीर्वचनों के साथ उसका उत्साहवर्धन करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

About Samar Saleel

Check Also

मुस्लिम सामूहिक निकाह कमेटी के मंच से सद्भावना का सन्देश, गरीब बेटियों की हुई सामूहिक शादी

लखनऊ। मुस्लिम इजतिमाई निकाह कमेटी (Muslim Ijtimai Nikah Committee) का 17 वां सम्मेलन (17th Conference) ...