Breaking News

राजेन्द्र प्रताप बने प्रदेश सचिव

रायबरेली। समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रान्तीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव ने समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. रामबहादुर यादव के पुत्र राजेन्द्र प्रताप की पार्टी की सक्रियता, कर्मठता, निष्ठा एवं पार्टी के प्रति समर्पण भाव को दृष्टिगत रखते हुए समाजवादी अधिवक्ता सभा का प्रदेश सचिव नामित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने मनोनयन से उम्मीद जतायी है कि पार्टी को बल मिलेगा।

पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव के सिद्धान्तों, नीतियों, विचारों एवं उपलब्धियों को जन-जन एवं बूथ स्तर तक पहुँचाने का कार्य करेंगे। राजेन्द्र प्रताप ने प्रदेश अध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि वे समाजवादी पार्टी को मजबूत करने में तन-मन-धन से सहयोग कर 2022 के प्रदेश चुनाव में सपा का परचम लहरायेंगे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

उतरेटिया में रेलवे ट्रैक पर मिला लोहे का दरवाजा, ट्रेन पलटाने की साजिश, जांच में जुटीं एजेंसियां

लखनऊ:  उतरेटिया में मंगलवार रात रेलवे ट्रैक पर लोहे का दरवाजा रखा मिला। माना जा ...