Breaking News

नागरिकता संशोधन बिल: US आयोग ने बताया खतरनाक कदम, ‘अमित शाह पर लगना चाहिए प्रतिबंध’

नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा में आधी रात को पास हो गया. गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में इसे पेश किया था. बिल पास कराने के लिए वह सारा दिन लोकसभा में डटे रहे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष के तीखे सवालों का करारा जवाब दिया. बिल पास होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अमित शाह की जमकर तारीफ की.

दूसरी तरफ, संघीय अमेरिकी आयोग (USCIRF) ने नागरिकता संशोधन विधेयक को गलत दिशा में बढ़ाया गया एक खतरनाक कदम बताया. अमेरिकी आयोग ने कहा कि यदि नागरिकता संशोधन विधेयक भारत की दोनों संसद में पारित हो जाता है तो गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अमेरिका में प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.

USCIRF ने कहा कि विधेयक के भारत की लोकसभा में पारित होने से वह बेहद चिंतित है. इसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ित 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है.

अमेरिकी आयोग ने कहा कि अगर यह विधेयक दोनों सदनों में पारित हो जाता है तो अमेरिकी सरकार को अमित शाह और मुख्य नेतृत्व के खिलाफ प्रतिबंध लगाने के बारे में विचार करना चाहिए.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘महाराष्ट्र की जनता ने कांग्रेस को खारिज किया’, भाजपा अध्यक्ष ने नाना पटोले की जीत पर कसा तंज

मुंबई। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने एक बयान में कहा है कि ...