Breaking News

छुट्टा पशुओं और बकाया गन्ना मूल्य का सरकार ने नहीं किया भुगतान, तो रालोद चलाएगा गांव गांव चौपाल अभियान

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल किसान संदेश अभियान के तहत गन्ना मूल्य घोषित करने, छुट्टा पशुओं का समाधान करने व बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कराने को लेकर डेढ़ महीने से लगातार आंदोलन करके मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर तथा ज्ञापन देकर किसानों की आवाज उठा रहा है, लेकिन सरकार हठधर्मिता पर आमादा है। किसानों की अनदेखी कर रही है और कोई बात सुनने को तैयार नहीं है।

छुट्टा पशुओं

राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह ने इस अभियान को और अधिक गतिशील बनाने के लिए आज जारी बयान में कहा कि सरकार के खिलाफ किसानों के हक के लिए 7 फरवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना देकर जिला प्रशासन को ज्ञापन देंगे और इसके बाद गांव गांव जाकर किसान चौपाल किसान पंचायतें करके किसानों के साथ संवाद करेंगे और 27 फरवरी को मंडलायुक्त का घेराव करेंगे। इसके लिए सभी जिलाध्यक्षों, महानगर अध्यक्षों, मण्डल अध्यक्षों, क्षेत्रीय अध्यक्षों के साथ साथ अभियान के प्रभारियों को भी निर्देशित किया गया है।

About Samar Saleel

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...