Breaking News

KANDHAA : राहुल पणशीकर निर्मित लघु फ़िल्म प्रदर्शित

पुणे। राष्ट्रीय फ़िल्म संग्रहालय (एनएफएआई) के सिनमागृह में हाल ही में KANDHAA ‘कंधा’ नामक लघु फ़िल्म प्रदर्शित की गई। जिसका प्रतिपादन करते हुए ‘कंधा’ लघु फ़िल्म के निर्माता राहुल पणशीकर ने इस फिल्म के माध्यम से अपने विचार रखे। इस फिल्म की नायिका अदिति भगत, संगीत निर्देशन अपर्णा पणशीकर, गीतकार मोनिका सिंग है एवं तुषार गुंजाळ पटकथाकार व डॉ सुनील देवधर ने संवाद किया है।

KANDHAA : फिल्म के माध्यम से नशेखोरी के ख़िलाफ़..

फिल्म के बारे में बताते हुए राहुल पणशीकर ने कहा, “ज़िंदगी में कुछ घटनाएँ ऐसी घटित होती है, जब हर एक को मानसिक सहारे की आवश्यकता महसूस होती है। उसे लगता है कि कोई हो, जिसके कंधे पर सिर रखकर अपने मन का बोझ हल्का कर पाएँ। लेकिन कमज़ोर दिल का व्यक्ति ऐसा सहारा ना पाने पर अनजाने नशीले पदार्थों के सेवन की ग़लत राह चुन लेता है। नशे की लत लगना मुश्किल बात नहीं, मुश्किल तब होती है जब लत से छुटकारा पाना संभव नहीं हो पाता। अभिवाचकों द्वारा अनजाने ही अपने बच्चों की अनदेखी की जाती है। परिणाम: बच्चे भयानक नशे के जाल की ओर खींचे चले आते है। हमने इस भयानक सामाजिक यथार्थ को लघु फ़िल्म में प्रभावपूर्ण ढंग से दर्शाया है”।

उन्होंने आगे कहा, “हमने कुछ माह पूर्व प्रदर्शित ‘मुस्कान’ लघु फ़िल्म में भिखमंगी लड़की की सत्यकथा को अधोरेखित किया था। वह फ़िल्म अब तक कई फ़िल्मोत्सवों में प्रदर्शित की गई। उसे दर्शकों ने पसंद भी किया, अच्छी प्रतिक्रियाएँ भी मिली। जब उस लड़की ने अपने जीवन पर आधारित फ़िल्म देखी तब उसे पढ़ने की प्रेरणा मिली और उसने अपना नाम पाठशाला में दर्ज कराया।

कई फिल्मोत्सवों का मिला आमंत्रण

अंत में उन्होंने कहा, “हम ‘कंधा’ लघु फ़िल्म द्वारा समाज में नशेखोरी के ख़िलाफ़ जन जागृति करना चाहते है। इस फ़िल्म के लिए हमें देशभर के सभी फिल्मोत्सवों के आयोजकों का आमंत्रण मिला है। इसलिए हम वहां भी यह लघु फ़िल्म दिखाने वाले है। साथ ही हमें कई शिक्षा संस्थाओं द्वारा पूछा गाया है की क्या हम यह लघु फ़िल्म अपने छात्रों को दिखा सकते है?”

इस अवसर पर अभिनेता शक्ति सिंग, अभिनेत्री, मॉडल तथा अन्तर्राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता इशा अग्रवाल, इक्साइज़ तथा कस्टम्स सुपरिंटेंडेंट सतीश कुलकणी, सहायक पुलिस आयुक्त शिरीष चंदनशिवे, पार्षद मंजूश्री खरडेकर, फ्लीटगार्ड के मैनेजिंग डिरेक्टर निरंजन किर्लोस्कर, राष्ट्रवादी कांग्रिस की अर्चना चंदनशिवे, सुप्रसिध शास्त्रीय संगीत गायक रघुनन्दन पणशीकर, तथा निखिल जोशी उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

ब्रजभाषा फिल्मों में एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव का जलवा, फर्स्ट लुक आउट

मुंबई। ब्रजभाषा फिल्मों में इन दिनों एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव (Krishna Lal Yadav) के ...