बक़ौल एएसपी क्राइम संजय कुमार पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों अजीम उर्फ मुजीब, विमल कुमार शर्मा उर्फ बबलू, कमल शर्मा पुत्र नरेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग घूमने रैकी करके राहगीरों का पीछा करके सूनसान इलाका देखकर डंडा मारकर लूट की घटना को अंजाम देते थे। पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों ने मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में 21अप्रैल 2017 को जबरौली के पास जिस व्यक्ति को डण्डे से मार कर लूटा की वारदात को कबूला है। तीनों आरोपी मोटर साइकिल नम्बर (यूपी 32डीक्यू 03674) से वारदात को अंजाम देते थे। उन्होंने बताया कि विमल शर्मा उर्फ बबलू बाइक चलाता था और कमल शर्मा बीच में तथा अजीम उर्फ मुजीब पीछे डण्डा छिपा कर बैठता था। पूछताछ में अभियुक्तों ने यह भी बताया कि वह अपने शाही खर्चे के लिए लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से लूट के 2500 रुपये, एक मोबाईल और एक बाइक बरामद कर तीनों को जेल भेज दिया है। पुलिस सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है ।
राहगीरों पर हमला कर लूटने वाले गिरफ्तार
लखनऊ- राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों मे राहगीरों पर हमला कर लूटने वाले गिरोह का मोहनलालगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने सर्विलांस की मदद से दबोचने का दावा किया है । आरोपी लुटेरे रेकी के बाद सुनसान जगह देखकर राहगीरों को डंडा मारकर घायल कर देते थे व सामान और पैसे लूटकर फरार हो जाते थे । मोहनलालगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने सर्विलांस की मदद व मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर मऊ जाने वाले तिराहे से गिरफ्तार कर उनके पास से लूट का सामान बरामद करने का दावा किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने लूट में प्रयोग करने वाला डंडा भी बरामद कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कई लूट की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली हैै। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुये तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया हैै।