Breaking News

केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में शोध में नवाचार विषय पर राउंड टेबल कांफ्रेंस आयोजित

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में वर्तमान परिदृश्य में शोध में नवाचार विषय पर एक राउंड टेबल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि प्रो शिव प्रसाद (हेड एवं डीन प्रबन्ध विभाग स्वामी दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अज़मेर राजस्थान) रहे।

केएमसी भाषा विश्वविद्यालय

उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि रिसर्च में नवीन टूल्स और तकनीक का प्रयोग कर शोध की गुणवक्त्ता को कैसे बढ़ाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि प्रबंधन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से कैसे बेहतर बनाया जा सकता है।

👉National Panchayati Raj Day : बिखर गई पंचायतें रूठ गए है पंच, भटक राह से है गए स्वशासन के मंच

केएमसी भाषा विश्वविद्यालय

कांफ्रेंस का संचालन डॉ नीरज शुक्ल (कुलानुशासक) ने किया। कांफ्रेंस में प्रो एहतेशाम अहमद (डीन एवं हेड वाणिज्य विभाग), प्रो सैयद हैदर अली (हेड प्रबन्ध विभाग), डॉ ए आज़मी (साह. आचार्य), डॉ.मनीष कुमार(साह. आचार्य), डॉ जैबुन निसा(साह. आचार्य), आदि उपस्थित रहें।

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...