Breaking News

अरुणाचल प्रदेश से आई दुखद खबर, तवांग में सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश होने से पायलट की मौत

अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके के पास भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है. आर्मी एविएशन के चीता हेलिकॉप्टर ने सुबह 10 बजे तवांग इलाके में फॉर्वर्ड एरिया के करीब उड़ान भरी थी. तभी अचानक वह क्रैश हो गया. अधिकारियों ने बताया कि हादसे में पायलट कर्नल सौरभ यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई है।  दल के अन्य सदस्यों का इलाज जारी है।

पूर्वोत्तर राज्य में हुए इस हादसे की वजह का अब तक पता नहीं लग सका है। फिलहाल, जांच जारी है।हेलिकॉप्टर में सवार दो पायलट्स को पास के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया, जहां लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दूसरे पायलट का इलाज चल रहा है. क्रैश की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है.

जिस जगह हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, वो जगह तवांग जिले के जेमीथांग सर्कल के बाप टेंग कांग वाटरफॉल एरिया के पास न्यामजंग चू है. दो पायलटों के साथ चीता हेलिकॉप्टर रुटीन उड़ान के दौरान सुरवा सांबा एरिया से आ रहा था.

दिसंबर 2021 में तत्कालीन चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत का भी हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया था। उस दौरान वह भारतीय वायुसेना के सुलूर स्टेशन से कुनूर के वेलिंगटन स्थित सर्विस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे।

About News Room lko

Check Also

केंद्र ने कोर्ट में पूर्व पीएम राव और मनमोहन सिंह की तारीफ की, कहा- लाइसेंस राज से मुक्ति दिलाई

केंद्र सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में पूर्व पीएम नरसिम्हा राव और उनके तत्कालीन ...