Breaking News

सपा के जांच दल ने अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपी रिपोर्ट

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आज कानुपर के अकबरपुर, सिकंदरा, रसूलाबाद में घटनाक्रम की जांच के लिए भेजे गए जांचदल ने रिपोर्ट सौंपी। जांच दल में शामिल डॉ. मधु गुप्ता राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय सचिव जूूही सिंह, सदस्य विधान परिषद लीलावती कुशवाहा, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा गीता सिंह ने 5 नवम्बर 2019 को घटना स्थल पर पहुचकर जांच की।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर कानपुर के तीनों घटना स्थलों के अवलोकन के बाद जांच दल ने प्रस्तुत अपनी जांच रिपोर्ट में बताया है कि विधानसभा अकबरपुर में कु. रोशनी (22) पुत्री मूलचन्द्र पासी निवासी बारा का घर पुलिस चैकी से 100 मीटर की दूरी पर है। कु. रोशनी बीए ग्रेजुएशन के बाद आईटीआई ट्रेनिंग के बाद नोएडा की फैक्ट्री में नौकरी कर रही थी। उसके तीन बहनें व तीन भाई है। एक भाई विकलांग है। लड़की को चुन्नु गुप्ता (23) ने नोएडा बुलाया वहां 26 नवम्बर 2019 को फरसे से मारा और अंग काटकर निर्मम हत्या कर दी। जांच दल ने घटना की पूर्ण विवेचना और धाराएं बढ़ाए जाने के साथ संतप्त परिवार को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है।

जांच दल ने सिकंदरा विधानसभा कानपुर देहात जाकर पाया कि कु. अनामिका यादव अपने नाना प्रेम सिंह यादव ने यहां रहकर पढ़ती थी। यह यादवों का गांव है जिस स्कूल में पढ़ती थी वही एक टीचर शैलेन्द्र लोधी पढ़ाता था जिन्हें उनकी हरकतों की वजह से स्कूल से निकाल दिया गया था। हादसे वाले दिन स्कूल वैन नहीं आने पर शैलेन्द्र ने उसे अपनी बाईक पर बैठने को कहा और दो एअर फायर किये। लड़की के बाईक पर न बैठने पर गले पर गोली मार दी। एसओ से लड़की ने शैलेन्द्र का नाम लिया। शैलेन्द्र अब जेल में है।

अनामिका का बहादुर साथी निखिल सिंह यादव, जो कि कक्षा 8 में पढ़ता है, उसने रक्तश्राव रोकने में लड़की की मदद की तथा गोली चलने के बावजूद भी उक्त स्थल से भागा नहीं। उस बहादुर साथी निखिल सिंह यादव को गेलेन्ट्री अवार्ड से पुरस्कृृत किए जानेे का जांचदल ने सुझाव दिया है।

रसूलाबाद, कानपुर में जांच दल कु0 सपना यादव उम्र (17) साल पुत्री बलराम यादव के घर गया। यहां दीपावली पर यह लड़की अपने घर आयी जहां भाई अभिषेक यादव ने नशे में उसे मार दिया। पिता और लड़का दोनों जेल में है।

भाजपा सरकार में बच्चों का जीवन सुरक्षित नहीं है। बच्चियों के साथ बलात्कार और हत्या की बढ़ती घटनाओं ने पूरे राज्य को दहला दिया है। उत्तर प्रदेश तो ऐसा हत्या प्रदेश बन गया है जहां न्याय की उम्मीद दिन पर दिन धुंधली होती जा रही है। भाजपा सरकार पूरी संवेदनहीन है। भाजपाइयों में भावनात्मक लगाव का भी अभाव है, बच्चियों की दुःख के प्रति कतई हमदर्दी नहीं है।

About Samar Saleel

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...