फिरोजाबाद। जनपद पुलिस ने एक अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस बारे में एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुये बताया कि थाना उत्तर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। जिसमें दो अभियुक्तों को मौके से गिरफतार किया है। जबकि गिरोह के दो अन्य सदस्य मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये।
उन्होंने बताया कि थाना उत्तर क्षेत्र स्थित एनएस माथुर के मकान नंबर 21 गोपाल नगर शिवाजी मार्ग में अवैध हथियारों का निर्माण करने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। जिसके आधार पर उक्त मकान की घेराबंदी कर दो अभियुक्तों जितेंद्र कुमार उर्फ पप्पन पुत्र भजनलाल मूल निवासी गांव रेसरा थाना चन्डोस जनपद अलीगढ़, हाल निवासी सुनील वाल्मीकि का मकान गली नंबर 12 मथुरा नगर थाना उत्तर, चन्द्रकांत ओझा उर्फ विल्ला पुत्र रामस्वरूप एनएस माथुर का किराये का मकान नंबर 21 गोपाल नगर शिवाजी मार्ग थाना उत्तर को गिरफतार कर लिया।
जबकि दो अभियुक्त गुड्डन यादव निवासी ढोलपुरा थाना लाइनपार, गुड्डू निवासी लेबर कालोनी थाना लाइनपार फरार हो गये। पुलिस ने इनके कब्जे से छह तमंचा 315 बोर, चार तमंचा 12 बोर, एक रायफल 315 बोर, एक पिस्टल 32 बोर, एक अधबना तमंचा, अवैध शस्त्र बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद किया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना उत्तर अनूप कुमार भारतीय, उप नि. नरेंद्र कुमार शर्मा, उप नि. महेंद्र सिंह, उप नि. सचिन कुमार, उप नि. जय सिंह, उप नि. अलबीना खान समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा