कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ सुपरहिट साबित हो रही है लेकिन डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म को लेकर जमकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है.
भारतीय जनता पार्टी के नेता जहां फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो कांग्रेस समेत कई पार्टियों का कहना है कि इसमें पूरी सच्चाई नहीं दिखाई गई है. शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने फिल्म पर तीखी प्रतीक्रिया दी है.
संजय राउत ने कहा तंज कसते हुए कहा “कश्मीर पर एक फिल्म बनी है, लेकिन सच छुपाया गया है और बहुत सारी झुठी कथाएं दी गई हैं. भाजपा इस फिल्म का प्रचार कर रही है तो भाजपा के समर्थक इस फिल्म को देखेंगे ही, फिल्म को राष्ट्रीय पुरुस्कार दिया जाएगा, फिल्म के निर्देशक को पद्मश्री दिया जाएगा.”
संजय राउत ने फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को केन्द्र सरकार की ओर से Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा देने पर आगे कहा कि “उन्हें Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली है. कश्मीरी पंडितों को वहां बहुत तकलीफ झेलनी पड़ी है, कश्मीरी पंडितों की घर वापसी का वादा तो PM ने किया था तो अब तक क्यों नहीं हुआ.”