• कन्नौज के स्कूली बच्चों के लिए यादगार बनी जल ज्ञान यात्रा
• नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से “जल ज्ञान यात्रा” का आयोजन
• कन्नौज के मुख्य विकास अधिकारी आर.एन सिंह ने जल ज्ञान यात्रा को दिखाई हरी झंडी
• जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल परियोजनाओं से रूबरू हुए स्कूली बच्चे
– चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्कूली बच्चे पुरस्कृत भी किये गये
• स्वच्छ पेयजल के लाभ और हमारे स्वास्थ्य में जल के योगदान के बारे में जाना
• जल जांच परीक्षण व पानी सप्लाई प्रक्रिया के साक्षी बने बच्चे
कन्नौज। हमारे स्वस्थ रहने में शुद्ध पेयजल का बहुत योगदान है। स्वच्छ जल के प्रयोग से बीमारियाँ दूर रहती हैं ऐसी कई विशेष जानकरी शुक्रवार को कन्नौज में स्कूली बच्चों को दी गयी। ये अवसर था ‘जल ज्ञान यात्रा’ का जिसका आयोजन नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से किया गया। यात्रा का शुभारंभ कन्नौज के मुख्य विकास अधिकारी आरएन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।
जल के प्रति जागरूकता को लेकर बच्चों ने रुचि दिखाई और बढ़ चढ़कर इस यात्रा में हिस्सा लिया। जल ज्ञान यात्रा के माध्यम से स्कूली बच्चों को हर घर जल की आवश्यकता और उसके लक्ष्य के बारे में विस्तार से बताया गया। ग्रामीण परिवारों तक नल के माध्यम से सुलभ हो रहे शुद्ध पेयजल के बारे में भी बच्चों ने जाना।
👉ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के खेल निराले, कनिष्ठ बने साहब वरिष्ठ बने अनुचर
बच्चों को जल निगम (ग्रामीण) प्रयोगशाला में जल नमूनों की जांच करके दिखाई गयी, मन में उठ रहे सवालों के जवाब पाकर बच्चे संतुष्ट हुए। बच्चों को बेहरापुर गैसापुर पेयजल योजना का भ्रमण कराया गया। बच्चों को स्वच्छ पेयजल के उपयोग के लाभ बताये गए, यात्रा के बाद कला प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रही जल ज्ञान यात्रा स्कूली बच्चों को न सिर्फ जल परियोजनाओं से अवगत करा रही है साथ ही जल संरक्षण के प्रति जानकारी भी दे रही है।