लखनऊ। रेलवे के आधुनिकीकरण एवं डिजिटलीकरण की दिशा में कार्य करते हुए उत्तर रेलवे,लखनऊ मंडल द्वारा एक उल्लेखनीय उपलब्धिअर्जित की गयी।
जिसके अंतर्गत लखनऊ स्थित मंडलीय कार्यालय की भण्डार शाखा द्वारा दिनांक 30.11.22 को स्क्रैप के निस्तारण की प्रक्रिया को ई-ऑक्शन के द्वारा संपन्न करते हुए कुल 2000 मीट्रिक टन स्क्रैप के निस्तारण का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया गया एवं इस कार्य से मंडल को कुल रू 8.15/-करोड़ के रेल राजस्व की हुई प्राप्ति हुई।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 22-23 में मंडल द्वारा स्क्रैप के निस्तारण की दिशा में कार्य करते हुए मंडल द्वारा एक दिन में अर्जित की जाने वाली की यह सर्वाधिक आय है।
घने कोहरे के चलते 02 दिसम्बर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेंगी कई अनारक्षित गाड़ियां
इस कार्य में ई-ऑक्शन प्रक्रिया को अपनाते हुए इसको सुचारू रूप से संपन्न कराने की दिशा में मंडल के वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक कृष्ण मुरारी द्वारा एक सुनियोजित नीति का निर्धारण करते हुए हुए इस कार्य को सुगम बनाते हुए सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी