Breaking News

बालिका गृह की बालिकाओं को दी गई आत्मरक्षा की सीख

लखनऊ। राजकीय बालिका गृह की बालिकाओं को आत्मरक्षा की तकनीक सिखाने के लिए एमरेन फाउंडेशन के तत्वावधान में, दक्षपीठ ने अपनी निरंतर महिला सशक्तीकरण की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए, ‘मिशन शक्ति’-सशक्त नारी भारत कार्यक्रम “आरोहणम” “सप्त शक्ति पुंज” सम्मान समारोह का आयोजन राजकीय बालिका गृह, मोती नगर, लखनऊ में किया गया।

बालिका गृह की बालिकाओं को दी गई आत्मरक्षा की सीख

बालिकाओं को रेड ब्रिगेड की उषा विश्वकर्मा और उनकी टीम द्वारा सेल्फ डिफेंस की बारीकियों से अवगत कराया गया। शिविर में बालिकाओं को हाथ से पंच मारना, पैरों से हमला करना, गर्दन मरोड़ कर नीचे पटकने, व कठिन परिस्थितियों में डटकर सामना करने सहित कई तरीके की ट्रेनिंग दी गई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कार्यशाला पूर्ण होने पर बालिकाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास पैदा करना है ताकि वह आने वाले खतरों से खुद की रक्षा कर सकें। उन्होंने कहा कि सेल्फ डिफेंस के गुर सीखकर बालिकाए चोरी, डकैती और छेड़छाड़ करने वाले किसी भी तरह के अपराधियों का मुकाबला कर सकती हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमरेन फाउंडेशन की अध्यक्ष रेणुका टंडन ने बताया कि हमारा उद्देश्य महिलाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाना है ताकि वह अपनी रक्षा स्वयं कर सकें। उन्होंने कहा कि राजकीय बालिका गृह की बालिकाओं के लिए हम उन्हें आत्मरक्षा के तरीके सिखाने, उनके कानूनी अधिकार के लिए जागरूकता कार्यशाला आयोजित करने, आत्मसम्मान की भावना विकसित करने के लिए परामर्श देने और कौशल विकास के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग देने के उद्देश्य से नियमित रूप से कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं। हमारा मानना है कि इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेकर बालिकाओं के जीवन में एक नया नजरिया विकसित होगा।

इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग से अभिलाषा अग्रवाल, परवीन त्रिवेदी, बालिका गृह की अधीक्षक सफलता सिंह, विकास सिंह, और समाज सेविका प्रोमिला अरोड़ा, इटौंजा की दिव्यांशी शाहपुर कवियित्री सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...