मुंबई। टीम इंडिया के मुख्य कोच के चयन की प्रक्रिया अब लगभग अंतिम चरण में प्रवेश कर गई है। सोमवार को मुंबई में क्रिकेट अडवाइजरी कमिटी उम्मीदवारों की जांच-परख के लिए बैठक करेगी। इस रेस में रवि शास्त्री का नाम सबसे आगे माना जा रहा है। अबतक मुख्य कोच के पद के लिए बीसीसीआई को 10 आवेदन मिले हैं। रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, रिचर्ड पायबस, डोडा गणेश, लालचंद राजपूत, लांस क्लूजनर, राकेश शर्मा (ओमान नैशनल टीम कोच), फिल सिमंस और उपेंद्र ब्रह्मचारी (इंजिनियर, क्रिकेट का बैकग्राउंड नहीं) ने इस पद के लिए आवेदन किया है।