Breaking News

रीगल के बाद अब शीला की बारी

फिल्म ‘बाहुबली- 2’ के प्रदर्शन का अधिकार नहीं मिलने के बाद पहले से वित्तीय नुकसान झेल रहा ऐतिहासिक शीला सिनेमा बंद हो गया है।कनॉट प्लेस स्थित रीगल सिनेमा के 30 मार्च को बंद होने के एक महीने बाद शीला भी बंद हो गया। पहाड़गंज स्थित शीला सिनेमा ने 56 साल कई फिल्मों का गवाह रहने के बाद कल अपना पर्दा सदा के लिए गिरा दिया। यह सिनेमाघर वित्तीय नुकसान का सामना कर रहा था और फिल्म ‘बाहुबली- 2’ के प्रदर्शन का अधिकार नहीं मिलने पर यह नुकसान कई गुना बढ़ गया। शीला सिनेमा के मालिक उदय कौशिक ने बताया, ‘‘हम शुक्रवार से बंद हो गए। हम नुकसान में चल रहे थे और सिनेमाघर का रखरखाव करना हमारे लिए मुश्किल हो रहा था।’’ कौशिक ने कहा कि बंद होना तो आसन्न था लेकिन ‘‘बाहुबली – 2’ सिनेमाघर को एक नया जीवन दे सकता था। पहाड़गंज स्थित इस ऐतिहासिक सिनेमाघर की स्थापना जनवरी 1961 में हुई थी। यह उन 65 थियेटरों में शामिल है जो ‘बाहुबली- 2’ के प्रदर्शन का अधिकार पाने में नाकाम रहे हैं। कौशिक ने कहा, ‘‘यदि हमने इस फिल्म का प्रदर्शन किया होता तो हम कुछ राजस्व अर्जित करने में सक्षम रहते। लेकिन कोई बड़ा कारण नहीं था। असल सवाल यह था कि हम कब बंद हों।’’उन्होंने बताया कि इसने जिस आखिरी फिल्म का प्रदर्शन किया वह ‘फेट ऑफ द फ्यूरियस’ थी, जो अच्छी चली। उन्होंने बताया कि वह शीला को मल्टीप्लेक्स में तब्दील करने की आशा करते हैं। शहर में एक पर्दे वाले कई सिनेमाघर अब मल्टीपल स्क्रीन के साथ चल रहे हैं जिनमें प्लाजा, संगम, सत्यम और रिवोली शामिल हैं।


About Samar Saleel

Check Also

दिगांगना सूर्यवंशी ‘कृष्णा फ्रॉम बृंदावनम’ के लिए तैयार

मुंबई। एक बड़े मुहर्त कार्यक्रम में फिल्म ‘कृष्णा फ्रॉम बृंदावनम’ (Krishna from Brindavanam) की शुरुआत ...