Breaking News

इमरान खान की पार्टी PTI को झटका, चुनावी धांधली के खिलाफ विरोध रैली करने की नहीं मिली अनुमति

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई आठ फरवरी को हुए चुनाव में कथित धांधली के खिलाफ 30 मार्च को इस्लामाबाद में विरोध रैली की तैयारी कर रही है। इस बीच, पाकिस्तानी अधिकारियों ने पार्टी के प्रदर्शन करने के प्लान को बड़ा झटका दिया है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी को विरोध रैली करने की अनुमति नहीं दी।

कोर्ट ने दी थी अधिकारी को रिपोर्ट पेश करने के निर्देश
गौरतलब है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने 30 मार्च को एक विरोध रैली आयोजित करने की अनुमति मांगी दी। दो दिन पहले इस्लामाबाद हाईकोर्ट (आईएचसी) के मुख्य न्यायाधीश आमेर फारूक ने इस्लामाबाद के बड़े अधिकारी को मामले पर निर्णय लेने और इस संबंध में एक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था।

अनुमति के लिए आईएचसी का करना पड़ा था रूख
बात दें पीटीआई पार्टी ने एनओसी हासिल करने के लिए 15 मार्च और 18 मार्च को इस्लामाबाद के अधिकारी से भी अनुरोध किया था, लेकिन 21 मार्च तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जिससे उसे हस्तक्षेप करने के लिए आईएचसी का रुख करना पड़ा क्योंकि जिला प्रशासन रैली के अनुरोधों का जवाब नहीं दे रहा था।

About News Desk (P)

Check Also

पाकिस्तानी नौसेना को मजबूत कर रहा चीन, पड़ोसी के लिए आठ हंगोर श्रेणी की पनडुब्बियां बना रहा ड्रैगन

चीन, भारत के खिलाफ पाकिस्तानी नौसेना को मजबूत करने में जुटा है। इसी के तहत ...