बस्ती। विकास खण्ड परसराम पुर के पौराणिक स्थल श्रृगीनारी एवं चौरी बाजार में पूर्वांचल बैंक Purvanchal Bank शाखा का आज भव्य शुभारंभ हुआ। इस मौके पर क्षेत्र एवं बाजार के व्यापारियो और किसानों ने बढ़चढ़ के भाग लिया और बैंक में अपने खाते भी खुलवाए।
मिलेंगी ये सभी सुविधाएं
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक एस. एन. सिंह ने बैंक द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओ, सर्विस पासबुक, अटल पेन्शन योजना, एटीएम, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना आदि के बारे में अमुचित जानकारी दी।
- काफी दिनो से बैंक की सुविधा के लिए प्रतीक्षारत लोगो का बैंक की शाखा खुलने से लोगों में खुशी देखने को मिली।
- जिले की इन दोनो शाखाओ का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी द्वारा ज़ोन आफिस गोरखपुर से आनलाइन किया गया है।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
इस मौके पर वरिष्ठ प्रबंधक हरि मोहन शुक्ल,शाखा प्रबंधक विवेक सिंह, सहायक शाखा प्रबंधक विनय सक्सेना, कार्यालय सहायक पंकज दीपक, चौरी शाखा के प्रबंधक विवेक मिश्रा, कार्यालय सहायक गौरव,समाज सेवी राजदेव वर्मा,शिवशंकर मिश्रा,परसराम ठाकुर,अजय चौधरी,शिवाकानत पाण्डेय, विनोद वर्मा,विशाल वर्मा,मनोज वर्मा,शीतला प्रसाद यादव, रामजीत वर्मा,पण्डित वर्मा,प्रधान चैतू राम वर्मा,जोगिंदर शर्मा,नरेन्द्र कुमार द्विवेदी,गुड्डू तिवारी समेत सैकड़ो खाता धारक मौजूद रहे।
इसे भी पढ़े – Banking : ईमानदारों को अब आसानी से मिलेगा कर्ज