भारत की स्टार शटलर और वर्ल्ड नंबर-3 पीवी सिंधु हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन के फाइनल में पहुंच गई हैं। पिछली बार की उपविजेता सिंधु ने शनिवार को सेमीफाइनल में थाईलैंड की वर्ल्ड नंबर-6 रत्चानोक इंतानोन को मात दी। सिंधु ने यह मुकाबला सीधे गेमों में 43 मिनट में 21-17, 21-17 से जीता।