Breaking News

शोभन योग में बहनें बांधेंगी भाइयों के कलाइयों में राखी – पं. आत्माराम पांडेय

रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक होता है। हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को ये त्योहार मनाया जाता है। इस वर्ष रक्षाबंधन पर कई शुभ संयोग बनने जा रहे हैं।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इन संयोग को बेहद शुभ माना गया है. ये संयोग भाई-बहन के लिए बहुत शुभ साबित होंगे। इस साल रक्षाबंधन 22 अगस्त दिन रविवार को मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्य पंडित आत्मा राम पांडेय ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन पर शोभन योग बन रहा है। जो बहुत ही शुभ योग है।

22 अगस्त की सुबह 12 बजकर 07 मिनट तक शोभन योग रहेगा।ये योग मांगलिक कार्यों के लिए बेहद शुभ माना जाता है। इस योग के दौरान की गई यात्रा बहुत कल्याणकारी साबित होती है. इसके साथ ही इस दिन शाम को 8 बजकर 25 मिनट तक घनिष्ठा नक्षत्र रहेगा। ज्योतिष के अनुसार, घनिष्ठा नक्षत्र का स्वामी मंगल ग्रह है. इस नक्षत्र में जन्में लोगों का अपने भाई-बहन के प्रति विशेष प्रेम होता है. इसलिए इस नक्षत्र में रक्षाबंधन का पड़ना भाई-बहन के आपसी प्रेम को बढ़ाएगा. इस बार भद्राकाल न होने की वजह से दिनभर में किसी भी समय साम 5 बजकर 00 मिनट तक राखी बांधी जा सकती है।

रक्षा बंधन पर इस बार राखी बांधने के लिए 11 घंटे 23 मिनट की शुभ अवधि रहेगी। आप सुबह 5 बजकर 37 मिनट से लेकर शाम 05बजकर 00मिनट तक किसी भी वक्त राखी बांध सकते हैं।

?जातक संपर्क सूत्र 09838211412, 08707666519, 09455522050 से अपॉइंटमेंट लेकर संपर्क करें।

पं. आत्माराम पांडेय

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...