लखनऊ। डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (SMNRU) के बौद्धिक क्षमता विभाग (Intellectual Ability Department) के द्वारा काकोरी स्थित बड़ा गांव (Bara Gaon, Kakori) में दिनांक 26 मार्च से 29 मार्च तक चलने वाले सामुदायिक कार्य (Community Work) का समापन हुआ। इसके अंतर्गत पहले दिन जागरूकता रैली निकाली गई। दूसरे एवं तीसरे दिन डीएड आईडी चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा सर्वेक्षण कार्य किया गया। छात्रों ने घर-घर जाकर लोगों से बातचीत की तथा दिव्यांगों का चिन्हांकन किया।
आज शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को दिव्यंlगता के बारे में जागरूक किया गया। विद्यार्थियों द्वारा गीत, भाषण एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इन माध्यमों से विभिन्न प्रकार की दिव्यांगताओ जैसे बौद्धिक अक्षमता, स्वलीनता, अधिगम अक्षमता आदि के बारे में मनोरंजक तरीके से संदेश प्रदान किया।
इस कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा गांव से डॉक्टर पवन सिंह, डॉक्टर तृप्ति एवं माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव की शिक्षिका नीलू एवं कोमल उपस्थिति रही। विद्यार्थियों द्वारा आए हुए सभी लोगों को पंपलेट वितरित किया गया। विभा तिवारी, विशेष शिक्षक बौद्धिक अक्षमता विभाग के द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।